साइबर ठगी का भंडाफोड़: गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 आरोपित गिरफ्तार, लाखों की ठगी का मामला

Cyber fraud exposed: Giridih police takes major action, 2 accused arrested, case of fraud worth lakhs

गिरिडीह जिले की साइबर ठगी पर गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गांडेय और अहिल्यापुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गुप्त सूचना और प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से मिली जानकारी के आधार पर अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के खिजुरियाटांड में की गई।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2 साइबर अपराधियों को दबोच लिया, जबकि एक अन्य आरोपी पुलिस टीम को आता देख छत से कूद कर खेत की ओर भाग निकला। पकड़े गए आरोपियों में एक की पहचान मुकेश मंडल के रूप में हुई है, जबकि दूसरे आरोपी की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 से अधिक मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनका उपयोग साइबर ठगी में किया जा रहा था। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये शातिर अपराधी खुद को बैंक अधिकारी, पेटीएम प्रतिनिधि या बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर लोगों को फर्जी कॉल और लिंक भेजते थे और फिर उनके खातों से पैसे उड़ा लेते थे।

 

पुलिस सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार आरोपियों ने अब तक लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर उनके पूरे नेटवर्क और अन्य साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है। गिरिडीह पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

 

Related Articles