रांची झारखंड में इन दिनों बड़े अधिकारियों के फर्जी प्रोफाइल फोटो के सारे ठगी का ट्रेंड चल रहा है। साइबर अपराधियों ने झारखंड पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी डीजीपी नीरज सिन्हा का फेक प्रोफाइल बनाकर 2 आईपीएस अधिकारियों को शिकार बनाने का प्रयास किया। दोनों अधिकारी ने साइबर अपराधियों के खेल को समझ लिया और दोनों अधिकारियों के एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर के बाद पुलिस कार्रवाई में लगी है।

क्या है पूरी घटना

एफआईआर के मुताबिक डीजीपी का फोटो लगे मोबाइल नंबर 9106724664 से 26 जुलाई को झारखंड जगुआर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के मोबाइल पर गुड मॉर्निंग का मैसेज आया। इसके बाद अपराधियों ने इसी नंबर से साहिबगंज के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा को भी गुड मॉर्निंग का मैसेज भेजा। एफआईआर में दावा किया गया कि साइबर अपराधियों ने डीजीपी का फोटो और पदनाम का अपने प्रोफाइल में उपयोग कर ठगी की कोशिश की।

इस मामले में यूएस 66डी, आईटी एक्ट 2000 और 170 के तहत केस दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...