नयी दिल्ली: सीयूईटी यानि कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नवंबर से कुछ केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक के पहले वर्ष की पढ़ाई भी शुरू हो जायेगी। देश में मौजूदा वक्त में 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटी हैं। जहां दाखिले और सेशन के शुरू होने का संभावित शेड्यूल जारी हो गया है।

अधिकतर सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने कहा है कि 5 अक्टूबर तक वो एडमिशन की प्रक्रिया पूर्ण कर लेंगे। दिल्ली यूनिवर्सिटी में 10 अक्टूबर तक एडमिशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी। वहीं बीएचयू और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में 1 नवंबर तक क्लास शुरू हो जायेंगे। सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित देश के करीब सौ विश्वविद्यालयों के ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिला इस बार सीयूईटी के जरिये ही हो रहा है। छात्रों को अब तक इन विश्वविद्यालयों में नामांकन के लिए अलग-अलग परीक्षा देनी होती थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...