नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जा रही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए उन अभ्यर्थियों के पास आवेदन में सुधार करने का मौका है। जिन्होंने आवेदन पत्र भरते समय उसमें गलती कर दी थी। दरअसल सीटेट ने करेक्शन विंडो ओपन की है। जोकि 3 दिसम्बर तक ओपन रहेगी। गौरतलब है 31 अक्टूबर 2022 से लेकर 24 नवम्बर 2022 तक सीबीएसई ने सीटेट के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे। जिनके लिए मध्य दिसम्बर से सीटेट परीक्षा का आयोजन शुरू किया जा सकता है। 

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स को इस बात का खासतौर पर ध्यान रखना होगा कि उन्हें 3 दिसंबर के बाद अपने CTET 2022 के आवेदनों में कोई बदलाव करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही वे सभी उम्मीदवार जिनके CTET आवेदन पत्र बोर्ड द्वारा मान्य किए जाएंगे, केवल उन्हें ही टीईटी परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 तक आयोजित होने की संभावना है। हालांकि बोर्ड ने सीटीईटी परीक्षा की सटीक तिथि घोषित नहीं की है, इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

नहीं होगी निगेटिव मार्किंग

CTET 2022 में हिस्सा लेने जा रहे अभ्यर्थी बेफिक्र होकर प्रश्नों का जवाब दे सकते हैं। दरअसल नोटिफिकेशन के मुताबिक इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था नहीं लागू होगी। गौरतलब है कि CTET के प्रत्येक पेपर में अभ्यर्थियों से 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...