CT 2025: क्या बदल गया फाइनल का समय, जानें दुबई में कितने बजे शुरू होगा मैच?

CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को खेला जाएगा। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथ में थी।

जिसके चलते टीम इंडिया ने अपने सभी मैच दुबई में ही खेले। फाइनल को लेकर 2 वेन्यू तय किए गए थे, जिसमें एक लाहौर का स्टेडियम और दूसरा दुबई का स्टेडियम शामिल था। जैसे ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची तो तय हो गया था कि अब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दुबई में ही खेला जाएगा।

CT 2025:कितने बजे शुरू होगा मैच?

अब फाइनल को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या दुबई में खेले जानें वाले फाइनल मैच का समय तो नहीं बदल गया? हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ मैच तय समय पर ही खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे खेला जाएगा। जबकि टॉस 2 बजे होगा। अभी तक टूर्नामेंट के सभी मैच इसी समय पर खेले गए हैं।

CT 2025:आईसीसी नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी

आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड का पलड़ा टीम इंडिया पर हमेशा से ही भारी रहा है। नॉकआउट में दोनों टीमों के बीच 4 बार भिड़ंत हुई है। जिसमें से 3 बार कीवी टीम ने बाजी मारी है, जबकि टीम इंडिया को महज एकबार ही जीत मिल पाई है।

 

https://twitter.com/RevSportzGlobal/status/1898076694851780916?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1898076694851780916%7Ctwgr%5Ef6eb46aafb76d0b53b70a2211aeb5877896f41f6%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fhindi%2Fnews24hindi-epaper-dh7ff60505e8854d7dbdfe58abbc421d2f%2Fct2025kyabadalgayaphainalkasamayjanedubaimekitanebajeshuruhogamaich-newsid-n655048044

Related Articles