धनबाद हर घर तिरंगा अभियान अब धनबाद में दिखने लगा है। भारतीय जनता पार्टी आजादी के 75वें वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाने के निर्णय लिया है।जिसके तहत 13अगस्त से 15अगस्त के बीच हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरुवात किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी स्तर से लगातार बैठकों का दौर जारी है।

इस कार्यक्रम के तहत डाकघर में भी झंडा मिलनी शुरू हो गई। डाकघर में झंडा मिलने की खबर सुनते ही धनबाद के मुख्य डाकघर में भीड़ उमड़ पड़ी और देखते ही देखते झंडा खरीदने वालों की लंबी कतार लग गई। कतार को व्यवस्थित करने के लिए सुरक्षा में लगे कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

दोपहर 12बजे ही झंडा खत्म,25 रुपए है प्रति झंडे कीमत

देखते ही देखते डाकघर के काउंटर से झंडा समाप्त हो गया। HPBL की टीम वस्तु स्थिति से अवगत होने जब मुख्य डाकघर पहुंची तो भाजपा कार्यकर्ता की लंबी लाइन थी,और काउंटर से तिरंगे झंडा के समाप्त होने की खबर सुनते ही निराश कार्यकर्ता ने कहा की पार्टी के निर्देश पर हर कार्यकर्ता को कम से कम 10 घरों पर तिरंगा लगाना है।

डाकघर में 25 रुपए प्रति पीस तिरंगा मिलने की खबर सुनते ही हमलोग डाकघर पहुंचे।अब डाकघर वालों ने बताया की दोपहर 12बजे ही तिरंगा झंडा समाप्त हो गया। ऐसे में निराश कार्यकर्ता ने कहा की डाकघर के पदाधिकारी को चाहिए कि पूरी उपलब्धता के साथ झंडे की बिक्री करे, ताकि आजादी महोत्सव में अवसर पर झंडे कि कोई कमी न रहे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...