झारखंड: थाना प्रभारी व 5 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, वसूली व धमकी मामले में एसपी ने की कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

गिरिडीह। वसूली मामले में थाना प्रभारी पर गाज गिर गयी है। थाना प्रभारी पर आरोप लगा था कि वो ग्रामीणों को प्रताड़ित करते हैं और उनसे रकम वसूली करते हैं। मामला संज्ञान आने के बाद गिरिडीह के पीरटांड थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं पांच कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एसपी डॉ बिमल कुमार ने ये एक्शन लिया है। माना जा रहा है कि पुलिसकर्मियों पर और भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

इधर सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार को लाइन हाजिर करने के बाद एसपी विमल कुमार ने अब दीपेश कुमार को पीरटांड का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। मामले में पांच पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है। सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार को लाइन अटैच किया गया है, वहीं सहायक अवर निरीक्षक कुशल सिंह मुंडा, हवलदार शिवनंदन सिंह, आरक्षी संदीप कुमार, पंकज कुमार, प्रदीप मंडल और कैलाश प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया है।

आरोप है कि थाना प्रभारी ने ट्रैक्टर पकड़ने के बाद पांच लोगों को थाना लाया था। साथ ही पांचों लोगों से 1 लाख 15 हजार रुपये वसूला गया। ग्रामीणों को धमकाया गया था कि अगर उन्होंने पैसा नहीं दिया, तो सभी को नक्सली मामले में जेल भेज दिया जायेगा। ग्रामीणों ने इस मामले की लिखित शिकायत की, जिस पर एसपी डॉ बिमल ने जांच के आदेश दिये। एसपी ने पूरे मामले में जांच का जिम्मा डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार को सौंपा। जांच में यह साफ हुआ कि ग्रामीणों का आरोप सही है।

Related Articles
Next Story