झारखंड: ASI ने दे दी जान, सर पर मार ली गोली, परिजनों का आरोप, कामों की वजह से तनाव में थे
Police News : पश्चिम सिंहभूम जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। कराईकेला थाना में पदस्थ एएसआई कृष्णा साहू ने अपनी जान दे दी है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह 6 बजे कृष्णा साहू ने खुद को सिर पर गोली मार ली। घटना में मौके पर ही उनकी जान चली गयी। उनकी पोस्टिंग साल 2021 में हुई थी, हालांकि आत्महत्या की स्पष्ट वजह अभी पता नहीं चल सकी है। हालांकि परिजनों का दावा है कि वो कामों को लेकर पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे। वो टेंशन में चल रहे थे, उनकी आत्महत्या की यही वजह हो सकती है।
उनका परिवार गुमला जिला के कुलाबीरा गांव का रहने वाला है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आरोप है कि एएसआई कृष्णा को काम के दबाव की वजह से छुट्टी नहीं मिल पा रही थी। वो कई बार परिजनों से कह चुके थे, वो आत्महत्या कर लेंगे। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पारस राणा और कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार घटनास्थल पर पहुंच मृतक के परिजनों से बातचीत कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मृत एएसआई कृष्णा का दो बेटा और दो बेटी है। इधर, इस मामले में पुलिस मेंस एसोसिएशन ने झारखंड सरकार के नियमावली के मुताबिक हर दो साल सिपाही या जमादार का ट्रांसफर होना चाहिए, लेकिन यहां स्थिति ये है कि 5 साल से 10 साल बाद भी यहां लोगों का ट्रांसफर नहीं होता। काम के प्रेशर की वजह से इस थाने में पदस्थापित कर्मियों का ट्रांसफर नहीं हो पाता है। कई पुलिसकर्मी इस वजह से तनाव में हैं।