धनबाद: जमीन कारोबारी को दिनदहाड़े मारी गोली, गाड़ी से उतरते ही बाइक सवार शूटर्स ने की फायरिंग
धनबाद। उस वक्त इलाके में सनसनी मच गयी, जब एक जमीन कारोबारी को बीच सड़क पर गोली मार दी गयी। मृतक का नाम शाहबुद्दीन है। घटना भूली ओपी क्षेत्र की है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। मृतक शाहबुद्दीन भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला का रहने वाला था। उनका रियल स्टेट का कार्यालय असर्फी अस्पताल के समीप ही शान डेवलपर्स के नाम है। घटना उस वक्त घटी, जब वो झरिया से कार से अपने ऑफिस लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक ऑफिस के समीप वो कार से उतरकर कुछ आगे ही बढ़े थे कि बाइक सवार शूटर्स ने फायरिंग कर दी। तीन अपराधियों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गये। अपराधी एक राउंड फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए। उनके द्वारा चिल्लाने और गोली की आवाज सुनकर सभी भागे।
कारोबारी शाहबुद्दीन को तुरंत ही असर्फी अस्पताल ले जाया गया, जहां नसकी मौत हो गई है. अस्पताल से शव को एसएनएमएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। विवाद और आपसी प्रतिस्पर्धा दोनों एंगल से पुलिस जांच कर रही है। साथ ही पुलिस सीसीटीवी के जरिये भी आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है।