Crime in love: 2 बच्चों की मां का अपने पति के साथ खूनी खेल ,खुद गुमशुदगी का मामला कराया दर्ज, अवैध संबंध की खुली पोल

crime in love:  2 bachchon kee maan ne kar dee apane pati kee hatya,khud gumashudagee kee maamala kee karaaya darj, avaidh sambandh kee khoonee daastaan

क्राइम रिपोर्ट। अवैध संबंध..प्रेम... फिर हत्या। लव स्टोरी की ऐसी कहानी जिसमें खुद पत्नी ही अपने पति की हत्या कर देती है स्क्रिप्ट सुन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। घटना 19 मई के गया जिले के है जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। फिर शव को बोरे में बंद कर गांव से 2 किलोमीटर दूर एक कुएं में फेंक दिया। शव को ठिकाने लगाने के बाद महिला दूसरे दिन 20 मई को डोभी थाना पहुंची और अपने पति के खिलाफ मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। महिला दो बच्चे की मां है और उसकी शादी 2012 में हुई थी।

पुलिस ने जब जांच शुरू किया तो स्थानीय लोगों की मदद से घटना तक पहुंच पाई। इसके बाद पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को 22 मई को अरेस्ट कर लिया है। मामला डोभी थाना क्षेत्र के कंजियार गांव का है। उसके बाद क्राइम के इस खेल से पर्दा उठ गया।

कई सालों से चल रहा था love story

कॉल डिटेल में 19 मई की रात लास्ट फोन गांव के ही पिंटू विश्वकर्मा का आया था। इस पर पिंटू विश्वकर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सारे राज खोल दिए। पिंटू ने बताया कि बीते 9 साल से रुबी देवी के साथ उसका अवैध संबंध था।रुबी देवी के कहने पर ब्रजेश यादव की हत्या कर दी। शव को दोनों ने मिलकर गांव से 2 किलोमीटर दूर बाराचट्टी थाना क्षेत्र के पट्टी गांव के कुएं में फेंक दिया है।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

पुलिस ने पिंटू विश्वकर्मा की निशानदेही पर कुएं से शव को बरामद कर लिया। साथ ही रुबी देवी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। रुबी देवी ने भी अपना अपराध कबूल किया है। रुबी देवी ने पुलिस को बताया कि योजना के तहत 19 मई की रात पिंटू विश्वकर्मा से फोन करवा कर ब्रजेश को बगीचे में मिलने बुलाया।

इसके बाद ब्रजेश की डेड बॉडी को एक बोरे में बंद कर दिया। फिर दोनों मिलकर पैदल ही शव टांग कर कुएं में फेंक दिए। महिला ने बताया कि जब ब्रजेश यादव बगीचा जा रहा था तो वह भी पीछे-पीछे वहां पहुंच गई थी।बगीचा में ब्रजेश के पहुंचते ही पिंटू ने पीछे से उसके सिर पर रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story