Crime News: शादीशुदा बहन के पास पहुंची नाबालिग, पढ़ाने के बजाए कराने लगी देहव्यापार

Chennai Crime News: 14 साल की नाबालिग अपने घर से खुशी-खुशी शादीशुदा बड़ी बहन के पास कुछ दिन रहने के लिए घर से निकली. नाबालिग ने सोचा कि दीदी के पास रहूंगी, कुछ दिन वहां रहकर पढ़ाई करूंगी, लेकिन उसे क्या पता था कि यहां आने के बाद उसकी शादीशुदा बड़ी बहन उसे देहव्यापार के गंदे काम में धकेल देगी. मामला चेन्नई का है. जानकारी के बाद पुलिस ने नाबालिग की बड़ी बहन समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, चेम्मनचेरी इलाके में रहने वाली नाबालिग लड़की की बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. वो पदुवनचेरी इलाके में अपने पति और सास के साथ रहती है. कुछ दिनों पहले नाबालिग लड़की अपनी शादीशुदा बहन के घर कुछ दिनों के लिए रहने के लिए गई. यहां उसकी बड़ी बहन अपनी सास के साथ मिलकर नाबालिग लड़की से देहव्यापार कराने लगी.
ग्राहकों के पास खुद लेकर जाती थी बड़ी बहन
बताया जा रहा है कि आरोपी बड़ी बहन खुद नाबालिग छोटी बहन को लेकर ग्राहकों के पास जाती थी. उसे केके नगर और चेंगलपट्टू समेत कई जगहों पर ग्राहकों के सामने परोसा. किसी तरह मामले की जानकारी बाल कल्याण समिति को मिली. इसके बाद पुलिस की मदद से नाबालिग को देहव्यापार करने के लिए मजबूर करने वाली बड़ी बहन, उसकी सास समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
बाल कल्याण समिति ने नाबालिग लड़की का रेस्क्यू कर लिया है और फिलहाल अपने पास रखा है. पुलिस के मुताबिक, मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किए जाने के अलावा दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि हमें चेंगलपट्टू में बाल कल्याण समिति की ओऱ से शिकायत मिली थी.
पुलिस के मुताबिक, नाबालिग से जबरन देहव्यापार कराए जाने की शिकायत के बाद सेलैयूर ऑल वुमेन पुलिस की ओर से एक विशेष टीम गठित की गई और नाबालिग का रेस्क्यू कर लिया गया. कॉल रिकॉर्ड और जांच के आधार पर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों में लक्ष्मी, प्रकाश, दामोदरन, कविता, कर्पगम और श्रीनिवासन शामिल है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. साथ ही हिरासत में लिए गए दो संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
मई में भी स्कूली लड़कियों से देहव्यापार कराने का आया था मामला
हाल ही में चेन्नई से मई में स्कूली लड़कियों को देहव्यापार के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया था. इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. सूत्रों के अनुसार, मुख्य आरोपी नाधिया ने अपनी बेटी की सहेलियों को ब्यूटीशियन का कोर्स सिखाने के बहाने उनका भरोसा जीत लिया था. इसके बाद उसने कथित तौर पर बच्चियों की फैमिली बैकग्राउंड निकाली और फिर उन्हें 25,000 से 35,000 रुपये तक देने की पेशकश की थी.