Credit Cards: क्या आपके पास भी है ये एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कार्ड? फटाफट देखें क्या हुआ बदलाव

Airport Lounge Credit Cards: आज के समय में हर कोई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने लगे हैं। फिर चाहे शॉपिंग के लिए हो या फिर एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए हो। हालांकि, अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड मौजूद है तो आप आराम से एयरपोर्ट लाउंज फायदा प्राप्त कर सकते हैं।आपको पता होना चाहिए कुछ कार्ड अनलिमिटेड एक्सेस देते हैं, जबकि बाकी में विजिट की संख्या सीमित होती है।

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए क्रेडिट कार्ड को खास तौर से तैयार किया गया है ताकि किसी भी यात्री को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। कुछ लोगों के पास एक से अधिक क्रेडिट कार्ड होते हैं तो ये खबर उनके लिए है। आपको बता दें 1 जनवरी 2025 से लागू हुए नए नियमों के अनुसार Rupay और Bobcard क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस में कुछ बदलाव के गए हैं। चलिए आपको बताते हैं।

Rupay कार्ड में हुए ये बदलाव

NPCI के अनुसार 1 जनवरी 2025 से Rupay लाउंज एक्सेस के लिए टियर के मुताबिक नए बदलाव किए गए हैं। Rupay की ये सुविधा दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर मौजूद है। हालांकि, इस सुविधा का लाभ विशेष रूप से कुछ ही यात्रियों को मिलेगा जिनकी पात्रता उनके खर्च करने के पैटर्न पर तय होगी।

Bobcard में हुए ये बदलाव

Bobcard की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक घरेलू बदलाव 1 जनवरी 2025 से हो गए हैं। पिछली तिमाही न्यूनतम पात्र खर्च पर तय होगी। हालांकि, नए जारी किए कार्ड के लाउंज यूज के लिए कार्ड जारी करने को कैलेंडर तिमाही के न्यूनतम खर्च को माफ कर दिया जाता है। लेकिन आपको पता होना चाहिए ये छूट केवल नए तिमाही के दौरान जारी किए जाने वाले नए कार्ड में लागू होती है। कैलेंडर तिमाही के दौरान एक कार्ड से दूसरे कार्ड में उपग्रेड करने वाले कार्ड पर लागू नहीं होती है।ACCIDENT: न तेज रफ्तार,न ओवरलोड़िंग,बस हादसे ने ली 6 लोगों की जान, एक पेड़ ने कैसे बचाई कइयों की जान

Related Articles