पसंदीदा कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया पर कसा शिकंजा, लगा ये आरोप

नई दिल्ली । देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की साख पर बट्टा लगा है। जानकारी मिली है की जीएसटी अथॉरिटी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. 139.30 करोड़ रुपये के इस नोटिस में डिमांड इंटरेस्ट और पेनाल्टी शामिल है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ये नोटिस जुलाई 2017 से लेकर अगस्त 2022 तक की अवधि में कुछ सेवाओं पर रिवर्स चार्ज के तहत टैक्स देनदारी से संबंधित है.

कंपनी ने कहा है, “कंपनी इस कारण बताओ नोटिस का जवाब जल्द ही दाखिल करेगी. कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन, परिचालन और दूसरी गतिविधियों पर इस नोटिस का असर नहीं पड़ेगा.” कंपनी ने कहा है कि इस मामले में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने उसके समर्थन में फैसला दिया है. “इस अदालत ने केंद्रीय आबकारी विभाग के नोटिस को खारिज कर दिया था. विभाग ने जून से 2006 से 2011 तक की अवधि के लिए ये नोटिस जारी किया था.”

BANK HOLIDAY: कल से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक ,आने वाले दिनों में भी छुट्टियां ,देखें पूरी लिस्ट..

Related Articles

close