सीवान। जिला शिक्षा अधिकारी के ठिकानों के काली कमाई का जखीरा मिला है। निगरानी विभाग के छापे में DEO के सीवान और पटना के आवास व दफ्तर से अब तक करोड़ों की प्रापर्टी मिली है। जांच के दौरान 14 लाख रुपये कैश भी मिले हैं। दरअसल सीवान के जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के सीवान और पटना के आवास और दफ्तर पर निगरानी विभाग ने छापेमारी की। सीवान के घर और ऑफिस की अलमारी से टीम को 14 लाख कैश मिले हैं।

पटना से आई 6 सदस्य की टीम छापेमारी कर रही है। निगरानी विभाग के डीएसपी अभय कुमार रंजन ने बताया कि मिथिलेश कुमार के खिलाफ निगरानी थाना में आय से अधिक संपत्ति मामले में कांड संख्या 36/23 दर्ज की गई थी। इसके अलावा पटना के बोरिंग के कवि रमण पथ में मिथिलेश कुमार के घर पर भी टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आवास से 2 लाख कैश और परिजनों के नाम से करोड़ों की संपत्ति का भी पता चला है।

इनमें ग्रेटर नोएडा में चार फ्लैट औरंगाबाद में 5 मकान, पटना में दो घर शामिल हैं। इनकी कीमत 1 करोड़ 88 लाख 92 हजार 970 आंकी गई है।इसके साथ ही साथ बैंक के खातों में 28 लाख 88 हजार 214 रुपए जमा मिले हैं। आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी ने मिथिलेश पर केस दर्ज किया था। इसके बाद ये कार्रवाई की गई है। जांच में आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आने के बाद निगरानी विभाग की टीम ने वारंट लेकर सीवान के जिला शिक्षा कार्यालय और आवाज पर छापेमारी की। आज भी छापेमारी की कार्रवाई होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...