Covid 19 : मौत का सिलसिला शुरू! इस राज्य से आये डराने वाले आंकड़े… डॉक्टर ने इन लोगों का दी है सख्त चेतावनी…

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने डराना शुरू कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सात दिनों में 823 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1083 हो गई है। गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले यह आंकड़ा महज 257 था।

केरल और दिल्ली बने हॉटस्पॉट(Covid 19)

राज्यवार आँकड़ों की बात करें तो केरल में सबसे अधिक 430 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि दिल्ली में 104 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। दोनों राज्यों में स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और निगरानी तेज़ कर दी गई है।

चंडीगढ़ में पहली मौत, बढ़ी चिंता(Covid 19)

कोरोना की गंभीरता का अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि चंडीगढ़ में पहली कोरोना से मौत दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी एक 40 वर्षीय मरीज की मौत GMCH सेक्टर-32 में इलाज के दौरान हो गई। मरीज को लुधियाना से रेफर किया गया था।

चार नए सब-वेरिएंट देश में सक्रिय(Covid 19)

भारत में इस समय कोरोना के चार नए सब-वेरिएंट सक्रिय हैं – JN.1, LF.7, XFG और NB.1.8.11। विशेषज्ञों के अनुसार, इनमें सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट JN.1 है, जो अब तक लिए गए सैंपलों में से 53% में पाया गया है। यह वेरिएंट हवा के माध्यम से तेजी से फैलता है और पहले संक्रमित हो चुके लोगों को भी दोबारा संक्रमित कर सकता है।

डॉ. रणदीप गुलेरिया की चेतावनी(Covid 19)

AIIMS दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने नए वेरिएंट्स को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि JN.1 वेरिएंट अगस्त 2023 में पहली बार रिपोर्ट हुआ था, लेकिन अब यह वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक फैलने वाला वेरिएंट बन चुका है। उन्होंने बताया कि संक्रमितों में आम लक्षण जैसे सर्दी, बुखार, खांसी और गले में खराश देखने को मिल रहे हैं।

डॉ. गुलेरिया ने विशेष रूप से हृदय रोगियों, डायबिटीज से पीड़ित लोगों और कमजोर इम्युनिटी वालों को सतर्क रहने और भीड़-भाड़ से बचने की सलाह दी है।

Related Articles