एक्ट्रेस जरीन खान की गिरफ्तारी का कोर्ट ने दिया आदेश, जानिये क्या पूरा मामला,

मुंबई। एक्ट्रेस जरीन खान परेशानी में घिर गयी है। कोलकाता के सियालदह कोर्ट ने जरीन खान के नाम पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। दरअसल, एक्ट्रेस के खिलाफ यहां एक कम्पनी ने शिकायत दर्ज कराई थी। एक्ट्रेस के खिलाफ साल 2018 में 6 आयोजनों में शामिल ना होने पर शिकायत दर्ज कराई गई थी।

उनपर कोलकाता और उत्तर 24 परगना में 6 काली पूजा कार्यक्रमों में शामिल ना होने की शिकायतें मिली थी. ये शिकायत एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की तरफ से नारकेलडांगा थाने में दर्ज कराई गई है।

जिसके बाद नारकेलडांगा पुलिस ने सियालदह कोर्ट में आरोप पत्र पेश किया. मामला सामने आने के बाद हमने इस मामले में जरीन खान से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। आपको बता दें कि जरीन खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2010 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ से शुरू किया था.

एक्ट्रेस पुलिस स्टेशन में इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर के सामने नोटिस के साथ पेश हुईं. उन्होंने बताया कि ऑर्गेनाइजर्स ने उन्हें मिसगाइड किया. दोनों के बीच किसी तरह का मिसकम्यूनिकेशन हुआ था. जरीन ने यह भी कहा था कि ऑर्गेनाइजर्स ने उनसे कहा था कि स्टेज पर उनके साथ कोलकाता की मुख्यमंत्री भी होंगी. साथ ही कुछ नेता भी रहेंगे. बाद में उनकी टीम को पता चला कि यह एक छोटा-मोटा ही इवेंट है जो नॉर्थ कोलकाता के लोकल एरिया में होगा.

अब ट्रेन नहीं होगी दुर्घटनाग्रस्त, जानिये रेलवे की क्या है प्लानिंग, अगले एक साल में पूरी तरह से बदल जायेगी ट्रेन

Related Articles

close