लिव इन में रह रहे कपल चलाते थे जिस्फरोशी का धंधा, पुलिस पहुंची फ्लैट में, तो मिले ऐसे-ऐसे सामान, पुलिस भी रह गयी दंग

The couple living in live-in relationship were running a prostitution business, when the police reached the flat, they found such things that even the police were stunned

S*ex Racket: लिव इन रिलेशन में रह रहे युवक-युवती मिलकर जिस्मफरोशी का धंधा चला रहे थे। मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने जब फ्लैट में रेड मारा, तो बड़े ही चौकाने वाले सामान मौके से बरामद हुए। पुलिस ने युवक-युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र स्थित पॉश कॉलोनी मिलेनियम सिटी का है।

 

पुलिस ने दो पुरुष, दो महिलाएं और एक नाबालिग को मौके से पकड़ा है। फ्लैट से कई आपत्तिजनक वस्तुएं, कंडोम के पैकेट, और लड़कियों की तस्वीरें बरामद की गई हैं।गिरफ्तार आरोपियों में बृजेश साहनी (38), उसकी लिव-इन पार्टनर बिट्‌टू शर्मा (30) और एक दलाल प्रेम साहनी शामिल हैं। ये लोग छह महीने से फ्लैट में देह व्यापार का संचालन कर रहे थे। पूछताछ में पता चला कि ये लोग लड़कियों को बहला-फुसलाकर इस धंधे में उतारते थे, जिनमें से एक 17 वर्षीय नाबालिग को भी रेस्क्यू किया गया है।

 

फर्जी आधार, व्हाट्सएप से होती थी बुकिंग

बृजेश और बिट्टू पहले से शादीशुदा हैं, लेकिन लिव-इन में रहकर खुद को पति-पत्नी बताकर फर्जी आधार कार्ड बनवाए। फ्लैट को किराए पर लेकर लड़कियों की तस्वीरें व्हाट्सएप के जरिए कस्टमर को भेजते थे। पसंद आने पर रेट तय कर कस्टमर को बुलाया जाता था, और अधिक भुगतान करने पर शराब व बीयर तक दी जाती थी।

 

QR कोड से ऑनलाइन पेमेंट, 80 कस्टमर की पहचान

पुलिस को आरोपियों के मोबाइल में 16 से 30 साल तक की लड़कियों की तस्वीरें, रेट लिस्ट और QR कोड मिला है। अब तक करीब 80 ग्राहकों के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ट्रैक किए जा चुके हैं। नाबालिग लड़कियों के लिए 5 हजार से अधिक की मांग की जाती थी।

 

रैकेट का भंडाफोड़ एक सतर्क महिला किराएदार की शिकायत पर हुआ। जब दो युवक एक लड़की से मिलने पहुंचे और मोबाइल में उसकी तस्वीर दिखाकर पूछताछ करने लगे, तो महिला को शक हुआ और उसने तुरंत चिलुआताल थाने में सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर छापा मारा।फ्लैट मालिक ब्रह्मा सिंह से भी पूछताछ की गई है।

 

उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर के जरिए फ्लैट किराए पर दिया था, उन्हें इस अवैध गतिविधि की जानकारी नहीं थी।पुलिस ने तीनों आरोपियों पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। केस की जांच सीओ गीडा रत्नेश्वर सिंह को सौंपी गई है। फ्लैट को सील कर दिया गया है और अन्य लड़कियों की पहचान व पूछताछ का काम भी जारी है।

Related Articles