क्‍या MAYDAY CALL के बाद टाला जा सकता था प्‍लेन क्रैश?

Air India 787 Crash: एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर फ्लाइट (AI171) ने टेक ऑफ के बाद अभी उड़ान भरी ही थी कि चंद मिनट में आग के गोले में तब्दील हो गई। अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट में 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स शामिल थे।इस हादसे में सभी की मौत हो चुकी है।

बता दें अहमदाबाद एयर पोर्ट से उड़ान भरते ही फ्लाइट के पायलट को दुर्घटना का आभास हो गया था। इसीलिए उसने उड़ान भरते ही एटीसी को MAYDAY, MAYDAY, MAYDAY…. का सिग्नल दिया था। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्‍या पायलट के फ्लाइट के खतरे में होने के अलार्म के बाद क्‍या एटीसी द्वारा विमान क्रैश को टाला जा सकता था? आइए जानते हैं?MAYDAY CALL

बता दें एयर इंडिया का विमान 12 जून 2025 को दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से रवाना हुआ था। उड़ान भरने के चंद मिनट बाद ही लगभग 625 फीट की ऊंचाई तक पहुंचने के बाद फ्लाइट के पायलट ने MAYDAY, MAYDAY, MAYDAY….का मैसेज भेजा था।

क्‍या टाला जा सकता था प्‍लेन क्रैश हादसा?

मेडे’ कॉल (Mayday Call) यानी इमरजेंसी मैसेज होता है, जो पायलट उस समय देता है जब विमान किसी गंभीर संकट में हो और यात्रियों या क्रू के जीवन को खतरा हो। इस मैसेज का मतलब होता है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल उसे तुरंत मैसेज भेजे। लेकिन एयर इंडिया की फ्लाइट (AI171) के पायलट द्वारा ये संकेत देने के बाद ही एटीसी से फ्लाइट का संपर्क टूट गया और थोड़े ही क्षण में प्‍लेन क्रैश हो गया। इससे साफ है कि इमरजेंसी संकेत देने के बाद ही प्‍लेन क्रैश हो गया इसलिए एटीसी प्‍लेन को बचाने के लिए कोई भी मदद नहीं कर सका।MAYDAY CALL

MAYDAY CALL के बाद एटीसी को नहीं मिला ये मौका

एटीसी MAYDAY CALL के बाद इजरजेंसी में फंसी हुई फ्लाइट को बचाने के लिए एटीसी इमरजेंसी लैंडिंग करवाता है, उसके लिए रनवे खाली करवाता है, इसके अलावा आग बुझाने और एंबुलेंस का इंतजाम करता है लेकिन चूंकि उड़ान भरने के 5 मिनट बाद ही प्‍लेन क्रैश हो गया, इसलिए एटीसी फ्लाइट बचाने के लिए कोई उपाय नहीं कर सके।

एयर इंडिया का प्‍लेन क्रैश क्‍यों हुआ?

हालांकि एयर इंडिया का प्‍लेन क्रैश क्‍यों हुआ इसकी अभी जांच ही चल रही है। ये पता लगाया जा रहा है कि क्‍या विमान में आई खराबी के कारण ये क्रैश हुआ या कोई और वजह थी। हालांकि माना जा रहा है कि ये फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन की लंबी दूरी के लिए उड़ान भरी थी, इसमें भारी ईंधन भरा था, जिसने इस प्‍लेन क्रैश को और भयावह बना दिया। आग के गोले में तब्दील हुई फ्लाइट में सवार 242 यात्री की मौत हो चुकी है।MAYDAY CALL

Related Articles