कोरोना का नया हमला: देश में एक बार फिर 1000 के पार एक्टिव केस, दिल्ली में 100 से अधिक मरीज

नई दिल्ली।
देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। इस साल पहली बार देशभर में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है। खासतौर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मामलों में तेजी से उछाल देखा जा रहा है, जो स्वास्थ्य विभाग और आम नागरिकों के लिए चिंता का कारण बन गया है।
स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में इस समय कोरोना के 104 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। बीते एक हफ्ते में ही 99 नए केस सामने आए हैं। इस वृद्धि को देखते हुए दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी और जांच को तेज करने का निर्णय लिया है।
देशभर में कोरोना की स्थिति:
केरल: 430 एक्टिव केस (सबसे ज्यादा)
महाराष्ट्र: 209 एक्टिव केस
दिल्ली: 104 एक्टिव केस
कर्नाटक: 34 नए केस, कुल 47 एक्टिव
गुजरात: 76 नए केस, कुल 83 एक्टिव
हरियाणा: 8 नए केस, कुल 9 एक्टिव
राजस्थान: 11 नए केस, कुल 13 एक्टिव
पश्चिम बंगाल: 11 नए केस, कुल 12 एक्टिव
उत्तर प्रदेश: 15 नए केस
पुडुचेरी: 1 मरीज ठीक, एक्टिव केस घटकर 9
सिक्किम: एक्टिव केस शून्य
इसके अलावा, कई अन्य राज्य जैसे अंडमान-निकोबार, असम, बिहार आदि में कोई भी सक्रिय मामला दर्ज नहीं है।
विभाग सतर्क, एडवाइजरी जारी
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग पहले ही कोरोना को लेकर एक एडवाइजरी जारी कर चुका है। इसमें लोगों से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने, मास्क पहनने और संक्रमण से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भले ही मामलों की संख्या फिलहाल कम है, लेकिन यह वायरस अभी भी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। समय रहते एहतियात बरतना आवश्यक है।