रांची पलामू प्रमंडल के आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने ISAP के विलेज एंबेसडर अमरेन्द्र कुमार एवम मुकेश कुमार पाण्डेय को कोरोना वॉरियर पुरस्कार से नवाजा। रांची के होटल रैनडीयू के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित सम्मान समारोह इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रीबिजनेस प्रोफेसनल्स ( आई सैप ) की सहयोगी झारखण्ड सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के द्वारा आयोजित किया गया था।

इस सम्बंध में एनएचएम (NHM) निदेशक अजय कुमार शर्मा , आई सैप के मेडिकल निदेशक डॉक्टर अनुराधा खैरनार ने बताया कि विलेज एंबेसडर मुकेश कुमार पाण्डेय एवं अमरेन्द्र कुमार के द्वारा कोविड – 19 टीकाकरण एवम जागरूकता के क्षेत्र में विगत काफी दिनों से किए जा रहे कार्यों को ध्यान में रखते हुए संगठन एवम सरकार के पैनल ने सम्मान के लिए इनके नाम की अनुशंसा की थी। उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला स्थित पुरे रंका ब्लॉक के सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग , आई सैप , एवम अनेकों गैर सरकारी संगठनों ( एन जी ओ ) के साथ मिलकर ऐसे सुदूरवर्ती क्षेत्रों जहां पर रूढ़िवादिता , भेदभाव , जानकारी का अभाव , हमेशा जंगली जानवरों का भय , पथरीली एवम कीचड़ युक्त मार्ग , नदियां , पर्वत , नेटवर्क समस्या प्रभावित क्षेत्र में पैदल एवम बाइक पर एएनएम (ANM) को ले जा कर लोगों को टीकाकरण करवाने तथा जागरूक करने का कार्य निरंतर कर रहें हैं।

सम्मान प्राप्त करते कोरोना वॉरियर

सम्मान समारोह कार्यक्रम में हेड लाईवलीहुड एंड सोशल इंक्लूजन दीप्ति महाजन , क्षेत्रिय मैनेजर जे एस आई डॉक्टर सौरभ दस्तिगर , एम राइट के निदेशक ऑपरेशन अशोक राय सिंघानी , राज्य प्रोजेक्ट मैनेजर डॉक्टर अभिजीत नंदी , नेशनल प्रोजेक्ट मैनेजर डॉक्टर आभा तुरिया , राज्य सोशल मीडिया प्रभारी , पतंजलि गढ़वा से सुनिल कुमार सिंह , झारखण्ड दिव्यांग मंच के राज्य निदेशक अरूण कुमार सिंह , स्टेट कॉर्डिनेटर नीरज कुमार सिंह , पलामू डिस्टिक कॉर्डिनेटर विवेक तिवारी एवम गढ़वा डिस्टिक कॉर्डिनेटर गुणेश्वर कुमार साहु सहित सरकारी एवम गैर सरकारी संगठनों से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...