नई दिल्ली।भारत में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है, कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,590 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. देश में अब सक्रिय कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह 146 दिनों में दर्ज किए गए सबसे ज्यादा मामले हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 6 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. इनमें से तीन महाराष्ट्र से और एक-एक कर्नाटक, राजस्थान और उत्तराखंड से हैं. वहीं, मंत्रालय ने कोरोना को लेकर ज्वॉइंट एडवाजरी जारी की है और लोगों से अधिक सावधानी बरतने की अपील की है. 

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...