कोरोना ब्रेकिंग: भारत में तेजी से फैल रहा कोरोना, अब इस राज्य में भी कोरोना के बड़ी संख्या में संक्रमित मिले, स्वास्थ्य विभाग ने …

Corona Breaking: Corona is spreading rapidly in India, now a large number of corona infected have been found in this state too, the health department has...

Corona Update : भारत में फिर से कोरोना फैलने लगा है। कई राज्यों में कोरोना के मरीज बढ़ने की खबर आ रही है। महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात में भी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिले हैं। हालांकि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को चिंता नहीं करने की सलाह दी है। लेकिन पिछले दिनों महाराष्ट्र में दो की मौत और देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना मरीजों की बढ़ी संख्या ने लोगों को डरा जरूर दिया है।

 

गुजरात में कोरोना के 15 नये केस आये हैं। हालांकि सभी संक्रमित लोगों की स्थिति अभी सामान्य है। सभी को घर पर ही आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक गुजरात में वर्तमान में कोविड-19 के जेएन1 स्वरूप के 15 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रकार का ही है. ओमिक्रॉन वैरिएंट पहली बार अगस्त 2023 में सामने आया था।

 

‘‘गुजरात के अहमदाबाद शहर में 13 संक्रमित हैं जबकि राजकोट शहर और अहमदाबाद ग्रामीण में एक-एक मरीज इसकी चपेट में आया है। संक्रमण के ये मामले ओमिक्रॉन जेएन.1 स्वरूप के हैं, जो कम गंभीर है। ‘‘कोरोना वायरस का ये वैरिएंट कम गंभीर है, इसलिए इन 15 रोगियों में से किसी को भी अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ी।

 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उनका घर पर ही क्वारंटीन में इलाज किया जा रहा है. हालांकि हमारे अस्पतालों में पृथक वार्ड हैं, लेकिन उन्हें तुरंत इस्तेमाल करने की कोई आवश्यकता नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है. लोगों को बस सतर्क रहने की जरूरत है. खांसी और जुकाम वाले लोगों को बाहर जाने से बचना चाहिए।

Related Articles