कोरोना ब्रेकिंग: भारत में कोरोना से 2 की मौत, 53 मिले संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता, अलर्ट मोड़ पर विभाग

COVID 19। भारत में कोरोना ने एक बार फिर से प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। कई जगह पर कोरोना के संदिग्ध मरीज सामने आ रहे हैं। इस दौरान कोरोना पीड़ितों की मौत ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से 53 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत भी हो गई है।

जानकारी के मुताबिक जिन दो लोगों की कोरोना से जान गई है, उनमें मुंबई के KME अस्पताल में भर्ती मरीज़ शामिल है, हालांकि मुंबई नगर निगम द्वारा संचालित KEM अस्पताल ने स्पष्ट किया है कि अस्पताल में भर्ती दोनों संक्रमित मरीजों की मौत को मोडीबिलिटी (जिन्हें पहले से ही अन्य बीमारियां रही है) के कारण हुई है।

इनका कोरोनावायरस से संबंध नहीं है,अस्पताल में लोगों को सलाह दी है कि वह ज्यादा पैनिक ना हो, वही बीएमसी की तरफ से भी बताया गया है कि किंग एडवर्ड मेमोरियल यानी KME अस्पताल में कोरोनावायरस से संक्रमित दो मरीज 14 वर्षीय एक लड़की और 54 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई है। एक मरीज को मुंह का कैंसर था जबकि दूसरा नेफ्रोटिक सिंड्रोम से पीड़ित था।

भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय सिंगापुर और हांगकांग में कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी पर नजर रखे हुए हैं, जबकि देश में वर्तमान में कोरोनावायरस की स्थिति नियंत्रण में है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबीटकर ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, हालांकि राज्य सरकार ने स्वीकार किया है कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है।सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।

जनता को डरने की जरूरत नहीं है। आपको बता दे कि सिंगापुर में पाए जा रहे हैं कोरोना के मुख्य मैरिज LF7 और NB1 वेरिएंट से संक्रमित है जो की कोरोना के GN1 स्ट्रेन से संबंधित है।इनवेरिएंट के लक्षणों में नाक बहना, बुखार, गले में खराश आम बात है।वहीं कुछ लोगों को खांसी और सर दर्द जैसी शिकायतें भी हो रही है। आपको बताएं कि हांगकांग और सिंगापुर में पिछले कुछ महीनो में काफी ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आए हैं।

Related Articles