लातेहार जिले में एक बार फिर कोरोनावायरस पांव पसारने लगा है। सोमवार को लातेहार जिला मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 9 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए। विद्यालय में एक साथ इतनी संख्या में छात्राओं के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है।

दरअसल पिछले दो दिन पहले चंदवा प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं की कोरोना से मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन जिले के विभिन्न आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की कोविड-19 टेस्ट कराने का निर्णय लिया गया। जांच की कड़ी में सोमवार को लातेहार जिला मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों की कोरोना वायरस की जांच की गई। पहले दिन विद्यालय में लगभग 125 छात्रों की जांच की गई। जिनमें से 9 छात्र छात्राएं संक्रमित पाए गए। विद्यालय में कुल 300 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।बचे हुए छात्र-छात्राओं की जांच मंगलवार को की जाएगी।

सभी आवासीय विद्यालय की होगी जांच

चंदवा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं की कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में कोरोना को लेकर काफी सावधानी बरती जा रही है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एक छात्रा की मौत हो गई थी। जिसमें कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। आवासीय विद्यालय में छात्राओं के कोरोना संक्रमित होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आदेश दिया गया था कि सभी आवासीय विद्यालय में कोरोनावायरस की जांच कराई जाए। इस आदेश के बाद जिले के सभी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की जांच पहले चरण में की जा रही है।

इसके बाद विभिन्न विद्यालयों में भी कैंप लगाकर बच्चों का कोरोनावायरस टेस्ट किया जाएगा। चंदवा में एक छात्रा की मौत और 9 छात्राओं के कोरोनावायरस संक्रमित होने के कारण कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को 1 सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। सरकारी आवासीय विद्यालय में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले में जिला के शिक्षा एवं और स्वास्थ विभाग के अधिकारी लगातार नजर रखे हुए है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...