कोरोना अलर्ट: झारखंड में मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हुई, स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की होगी जांच
Corona Alert: The number of patients in Jharkhand increased to 9, the preparations of the health department will be investigated

झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज रांची में मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकडों के मुताबिक रांची में 4 कोरोना संक्रमित मरीज हैं.
कुछ केस जमशेदपुर में भी मिले हैं.
कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और बचाव की तैयारियां शुरू कर दी है. रैंडम टेस्ट और निगरानी शुरू हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी जिलों के उपायुक्त और सिविल सर्जन को निर्देश जारी करते हुए सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करने को कहा है.
रिम्स में जीनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था है
झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में कोरोना के नये वेरिएंट की पहचान के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था है. रिम्स का जेनेटिक एंड जीनोमिक्स विभाग जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए तैयार है. हालांकि, अभी किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज को सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए नहीं लाया गया है.
बताया जा रहा है कि चूंकि संक्रमण का फैलाव ज्यादा नहीं है इसलिए अभी सीक्वेंसिंग की जरूरत नहीं है.
देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा
गौरतलब है कि देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. 4 मरीजों की मौत भी हो चुकी है हालांकि, चिकित्सकों का मानना है कि जान गंवाने वाले मरीज पहले से ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे और उनकी उम्र भी ज्यादा थी.
बता दें कि फरवरी 2020 में भारत में कोरोना महामारी ने दस्तक दी थी. तब 2022 तक लाखों लोगों ने महामारी में जान गंवा दी. लोगों को अविलंब वैक्सीन दिया गया. भारत में लोगों को को-वैक्सीन, कोविशील्ड सहित अन्य तरीके की वैक्सीन लगाई गयी.