झारखंड में अतिक्रमण हटाने पर विवाद: बाबूलाल ने सीएम हेमंत पर लगाए आरोप, पूछा- डेली मार्केट पर क्यों मेहरबानी?

Controversy over encroachment removal in Jharkhand: Babulal accuses CM Hemant, asks- why favouritism towards daily market?

मोरहाबादी मैदान में अतिक्रमण हटाने पर बाबूलाल मरांडी हेमंत सोरेन सरकार पर भड़क गए.बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार अतिक्रमण हटाने की यही हिम्मत रांची के मेन रोड में क्यों नहीं दिखा पाती है जहां एकरा मस्जिद से डेली मार्केट तक सड़क पर हजारों दुकाने लगती है और ट्रैफिक जाम हो जाता है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मोरहाबादी मैदान के अगल-बगल गरीब, आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग दुकान लगाकर अपना जीविकोपार्जन करते हैं लेकिन, कल रात नगर निगम और लालपुर थाने की टीम ने बगैर किसी पूर्व सूचना के सभी दुकानों को ध्वस्त कर दिया.

इससे सैकड़ों गरीब आदिवासी परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है.

अतिक्रमण हटाने से पहले नहीं मिली थी नोटिस
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने से पहले दुकानदारों को नोटिस देकर सूचित किया जा सकता था लेकिन आधी रात की गई इस कार्रवाई से प्रशासन की मंशा पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मोरहाबादी मैदान के पास प्रशासन द्वारा गैरकानूनी ढंग से गरीब आदिवासियों की संपत्ति और दुकानों को क्षति पहुंचाई गई है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रांची के उपायुक्त को नुकसान का आकलन करके तत्काल सभी दुकानदारों को उचित मुआवजा देना चाहिए और उनके पुनर्वास की व्यवस्था भी करनी चाहिए.

कुछ साल पहले भी हटाया गया था अतिक्रमण
गौरतलब है कि मोरहाबादी मैदान में कुछ साल पहले परेड ग्राउंड के पास और शिबू सोरेन के आवास के सामने से अतिक्रमण हटाया जा चुका है. गोलीबारी की घटना के बाद तत्काल प्रशासन ने ये कार्रवाई की थी.

इसके बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानें ऑक्सीजन पार्क के पास और जयपाल सिंह मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के पीछे लगाई थी. अब इन्हें भी हटाया जा रहा है.

Related Articles