चितौरगढ़। पुलिस कांस्टेबल मुकेश कुमार मीणा को 7500 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जिले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चित्तौड़गढ़ की टीम ने ये कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक पारसोली पुलिस थाने पर तैनात कांस्टेबल मुकेश कुमार मीणा ने थाना क्षेत्र के बासोटा गांव में गोपी लाल भील के जरिए अवैध शराब निर्माण के मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने के बदले 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

इस मामले में प्रार्थी गोपी लाल भील के जरिए कांस्टेबल मुकेश कुमार मीणा को 5000 की राशि हाथों हाथ दे दी। जिसके बाद गोपीलाल ने रिश्वत की शिकायत ACB चित्तौड़गढ़ को कर दी। ACB ने शिकायत की तस्दीक की और सत्यापन के दौरान प्रार्थी गोपीलाल से आरोपी मुकेश कुमार को ₹2000 और दिलवाकर शेष राशि 12 जुलाई को दिए जाने की सहमति प्रदान की गई।

इस पर बुधवार को प्रार्थी गोपीलाल ने आरोपी मुकेश कुमार को पारसोली कस्बे में बुलाकर रिश्वत की राशि ₹7500 थमाए. इसी दौरान ACB चित्तौड़गढ़ के एसपी कैलाश सिंह एवं उनकी टीम ने आरोपी पुलिस कांस्टेबल मुकेश मीणा को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों दबोच कर गिरफ्तार कर लिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...