रांची। ED के समन के बावजूद कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ईडी कार्यालय में हाजिर नहीं हुई। अब आज उनके भाई से पूछताछ होगी। हालांकि इससे पहले गुरुवार को विधायक अंबा प्रसाद को ED ने तलब किया था, लेकिन तबीयत खराब होने की बात कहकर अंबा प्रसाद ईडी कार्यालय नहीं पहुंची। उन्होंने पूछताछ के लिए हाजिर होने में और समय मांगा है।

हालांकि आज अंबा प्रसाद के भाई से पूछताछ होनी होगी। कुछ दिन पहले ही उन्हें भी ईडी ने समन भेजा था। ऐसे में सभी की नजर अंबा के भाई पर है, कि वो हाजिर होते हैं, या फिर विधायक की तरह वो भी समय मांगते हैं। हलांकि बुधवार को ईडी ने अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव को तलब किया था और वो हाजिर भी हुए थे।

आपको बता दें कि ED ने 12 मार्च को अंबा प्रसाद, योगेंद्र साव सहित उनके रिश्तेदारों और करीबी लोगों के 20 ठिकानों पर छापा मारा था। ED ने यहां से पारिवारिक सदस्यों के मोबाइल और अन्य डिजिटल डिवाइस जब्त किए थे। विधायक और उनके परिवार पर लेवी, अवैध कारोबार, जमीन हड़पने सहित कई गंभीर आरोप है। इस मामले में योगेंद्र साव, अंबा प्रसाद और अंकित राज को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था।

सूत्रों के मुताबिक जब्त दस्तावेज के आधार पर ED के पास कई सवाल हैं, जिसका जवाब उन्हें नहीं मिल सका है। साथ ही छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेज के आधार पर भी ईडी ने कई सारे सवाल तैयार किये है। जिसका जवाब वो जानना चाह रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही नया समान अंबा प्रसाद को ईडी भेज सकती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...