झारखंड में चल रही सियासी उथल पुथल के बीच कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो रही है। बैठक में प्रदेश के राजनीतिक हालात और लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ राहुल गांधी के न्याय यात्रा पर चर्चा हो रही है। 14 जनवरी से शुरू होने वाले न्याय यात्रा का रूट झारखंड भी रखा गया है, लिहाजा यात्रा को लेकर कांग्रेस राज्यवार तैयारी कर रही है। ये बैठक पहली बार नये प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर की मौजूदगी में हो रही है।

Video..

कांग्रेस के दो विधायक दीपिका पांडेय सिंह और पूर्णिमा नीरज सिंह बैठक में नहीं आयी है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में संसदीय कार्यमंत्री और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के साथ साथ कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, अनूप सिंह, राजेश कच्छप, डॉ इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला, नमन विक्सल कोंगारी, सोना राम सिंकू, अंबा प्रसाद, प्रदीप यादव, भूषण बाड़ा शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि बदलते हुए राजनीतिक समीकरण के तहत यह बैठक अहम होगी। विधायक दल की बैठक को लेकर पार्टी के नेता आलमगीर आलम की ओर से सभी को सूचित कर दिया था।माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में पार्टी की ओर से उप मुख्यमंत्री के पद की मांग भी उठ सकती है। चर्चा है कि डिप्टी सीएम के पोस्ट के साथ ही एक विधायक को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। इसके लिए विधायक प्रदीप यादव के नाम की चर्चा है। कांग्रेस की ओर से इससे पहले भी एक विधायक के बढ़ने के आधार पर एक अतिरिक्त मंत्री पद की मांग की जाती रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...