रामगढ़। प्रत्याशी का पेंच भले अभी भी फंसा हो, लेकिन कांग्रेस तैयारी में कोई कसर नहीं रखना चाहती। इधर पार्टी ने विरोधियों को ठिकाने लगाने के लिए चक्रव्यूह तैयार कर लिया है। कांग्रेस पार्टी के चुनाव संचालन समिति की बैठक प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो व शहजादा अनवर की मौजूदगी में हुई। बैठक में पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि एक षडयंत्र के तहत यहां की विधायक ममता देवी को जेल भेजने का काम किया गया है। इसका जवाब यहां की जनता देगी और रामगढ़ विधानसभा में दोबारा कांग्रेस का विधायक चुना जाएगा।

वहीं शहजादा अनवर ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव में पार्टी किसी को भी टिकट देती है तो भी सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर उस प्रत्याशी को यहां से जिताकर विधानसभा भेजने का काम करेगी।बैठक में इस दौरान रामगढ़ विधानसभा के उप चुनाव में जीत को लेकर रणनीति बनाई गई। निर्णय लिया गया कि आपसी मतभेदों को भुलाकर सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए काम करेंगे।

बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने की नसीहत दी गयी। जलेश्वर महतो ने कहा कि विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करें। हर एक मतदाता तक पहुंचकर कांग्रेस की नीतियों को पहुंचाए। ताकि यहां से दोबारा कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत हो सके। इसके साथ ही बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत किया जाएगा। ताकि उप चुनाव में यहां से कांग्रेस की जीत सुनिश्चित हो सके।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...