‘प्यारी दीदी योजना’ का ऐलान…दिल्ली में कांग्रेस महिलाओं को देगी 2500 रुपये

New Yojna: मईया सम्मान योजना के भरोसे झारखंड में बनी सरकार ने इंडिया गठबंधन के हौसले बुलंद कर दी है। झारखंड में सरकार बनने के बाद अब कांग्रेस ने प्यारी दीदी योजना का ऐलान किया है। मालूम हो कि अब अगली चुनाव दिल्ली में होनी है वहां पर कांग्रेस ये फॉर्मूला अपनाने की तैयारी में है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांगेस पार्टी ने प्यारी दीदी योजना का वादा किया है.इस योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया गया है. दिल्ली कांग्रेस ने आज पार्टी मुख्यालय में इसका ऐलान किया.
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल फरवरी में खत्म हो रहा है. यहां कभी भी विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. कांग्रेस से पहले आम आदमी पार्टी ने यहां महिला सम्मान योजना की घोषणा की है.
इस योजना के तहत केजरीवाल सरकार महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह देने का दावा करती है. वहीं वादा किया है कि चुनाव बाद महिलाओं को 2500 रुपये दिए जायेंगे.