“महागठबंधन में घमासान! RJD ने जारी की 143 उम्मीदवारों की लिस्ट, तेजस्वी यादव की अगुवाई में चुनावी रणनीति…देखें पूरी रिपोर्ट

"Furious battle in the Grand Alliance! RJD releases list of 143 candidates, election strategy led by Tejashwi Yadav...see full report

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन (RJD-कांग्रेस गठबंधन) में सीट बंटवारे की खींचतान के बीच बड़ा अपडेट सामने आया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने आखिरकार अपने 143 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। हालांकि कुछ सीटों पर अब भी सहमति नहीं बन पाई है, जिससे गठबंधन के अंदर हलचल बनी हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी ने अपने मजबूत उम्मीदवारों पर भरोसा जताते हुए कई पुराने चेहरों को टिकट दिया है, वहीं कुछ नए चेहरों को भी मौका मिला है। लेकिन कुटुंबा विधानसभा सीट को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है। इस सीट से आरजेडी ने अब तक अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है।

इस फैसले से कांग्रेस को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि यहां से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम आज नामांकन दाखिल करने वाले हैं। माना जा रहा है कि आरजेडी का यह कदम गठबंधन की एकता बनाए रखने और सीट साझा विवाद को शांत करने की दिशा में उठाया गया है।

छवि

Image

छवि

 

छवि

 

https://x.com/RJDforIndia/status/1980146898335043830

Related Articles