नयी दिल्ली। सफर में हमेशा से कंफर्म टिकट की प्राब्लम होती है। खासकर तत्काल की टिकट को लेकर । कंफर्म टिकट के लिए अगर Tatkal  कोटा में जाते हैं तो कभी भी बुक नहीं हो पाता, मिनटों में टिकट वेटिंग हो जाता है। लिहाजा, कई लोग एजेंट का सहारा लेते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बतायेंगे, जिसे फालो कर आप बिना किसी एजेंट के कंफर्म टिकट बुक कर सकेंगे।  

Confirm  Tatkal  Rail Ticket बुक करना वाकई में काफी टफ है, लेकिन आप इसे आसानी से बुक कर सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स फालो करना होगा। इसे आप Confirm Tatkal Rail Ticket Book कर सकते हैं। हालांकि Confirm  Ticket के लिए आपको थोड़ा अलर्ट रहना होगा और प्रोसेस को थोड़ा तेज करना होगा। कंफर्म टिकट केलिए आपकी टाइमिंग सही होनी चाहिये। टाइम बचाने के लिए कुछ स्टेप्स फालो करने होंगे, ताकि आपका समय बच सके।

आपको सबसे पहले मास्टर लिस्ट बनाना होगा। इसे आप IRCTC में लागिन करने के बाद My profile  में जाकर क्रिएट कर सकते हैं। मास्टर लिस्ट बनाने के बाद आप ट्रैवल लिस्ट भी बना लें, इससे आपको टिकट बुक करते समय सभी पैसेंजर्स की डिटेल एड नहीं करनी होगी।

अगर AC के लिए Tatkal Ticket आप बुक कर रहे हैं तो आप हर हाल में 9.58 पर लागिन कर लें, जबकि स्लीपर के लिए 10.58 तक हर हाल में लागिन कर लें। इससे आपके पास तत्काल बुक करते समय ट्रैवल स्टेशन भरने के लिए पूरा समय मिल जायेगा। 3AC और उससे उपर की क्लास के लिए बुकिंग सुबह 10 बजे और स्लीपर के लिए सुबह 11 बजे शुरू होती है।

जिस ट्रेन में भी आपको Ticket लेना है। उस को रिफ्रेश करते रहे, जैसे ही तत्काल की बुकिंग शुरू हो, तुंरत उसे सेलेक्ट कर आगे बढ़े और मास्टर लिस्ट से ट्रैवलर डिटेल्स को सेलेक्ट कर कर लें। इसके अलावे पेमेंट करते समय UPI  पेमेंट यूज करें, ये काफी फास्ट होता है। इस वजह से इससे काफी ज्यादा चांस रहता है कि आपको कंफर्म तत्काल टिकट मिल जाये।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...