लेडी सब इंस्पेक्टर की ठगबाजी, सिपाही बनाने के नाम पर ठग लिये 15 लाख रुपये, एसपी के पास पहुंची शिकायत

Lady sub-inspector commits fraud, swindled Rs 15 lakh in the name of making a constable, complaint reached SP

Lady Sub insepector: पुलिस की नौकरी का झांसा देकर महिला SI ने 15 लाख की ठगी कर ली। आरोप है कि पुलिस विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर महिला पुलिस अफसर ने ये पूरी ठगी की। मामले में एक फोटो स्टेट दुकानदार शंभू कुमार ने शिकायत की है।

शंभू कुमार का आरोप है कि SI ऐश्वर्या राय ने उनके बेटे को दारोगा बनाने के लिए 2.9 लाख रुपये लिए, लेकिन नौकरी नहीं मिली। यह मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र का है। शंभू कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। घटना 2022 के श्रावणी मेला के दौरान शुरू हुई, जब ऐश्वर्या राय की ड्यूटी सुल्तानगंज में थी।

शंभू कुमार सुल्तानगंज के बिसौनी गांव में रहते हैं और फोटो स्टेट की दुकान चलाते हैं। 2022 में श्रावणी मेला के दौरान SI ऐश्वर्या राय की ड्यूटी सुल्तानगंज प्रखंड कार्यालय में लगी थी। उनका दुकान प्रखंड कार्यालय के पास ही था। ऐश्वर्या राय अक्सर ड्यूटी के दौरान उनकी दुकान पर आती थीं। एक दिन उन्होंने शंभू कुमार से कहा कि वह उनके बेटे को दारोगा की नौकरी दिला सकती हैं। इसके लिए उन्हें कुछ पैसे देने होंगे।

शंभू कुमार को शुरुआत में ऐश्वर्या राय पर भरोसा नहीं हुआ। लेकिन ऐश्वर्या ने उन्हें कई लोगों से फोन पर बात कराई। उन्होंने यह भी बताया कि नौकरी के लिए 15 लाख रुपये लगेंगे। शंभू कुमार ने अपने परिवार से बात की।

सब राजी हो गए। उन्होंने पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपये और अपने बेटे के सभी दस्तावेज ऐश्वर्या को दे दिए। ऐश्वर्या ने कहा कि जैसे-जैसे काम आगे बढ़ेगा, उन्हें और पैसे देने होंगे।

स्मार्टफोन की दुनिया में Motorola लॉन्च करने जा रहा अत्याधुनिक फीचर्स से लैस Matorola Edge+, इस दिन होगी पहली सेल

शंभू ने बताया, ‘अब इतने दिन बीत गए। बेटे की नौकरी नहीं लगी। करीब एक साल पहले एश्वर्या ने बाकी बचे रुपए की मांग की। फिर मैंने उनसे पूछा कि लिस्ट दिखाइए कि आखिर मेरे बेटे का नाम कहां है? आप लिस्ट दिखाएंगी, तभी हम बाकी के रुपए देंगे। मेरे ओर से सवाल उठाए जाने के बाद एश्वर्या ने आनाकानी शुरू कर दी। लगभग एक साल से ज्यादा तक एश्वर्या बात को टालती रही। न तो उन्होंने कोई लिस्ट दिखाई और न ही मेरे बेटे की नौकरी लगी।’

शंभू ने कहा कि मैंने जब एश्वर्या से अपने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने मेरी पत्नी के सामने मेरे साथ गाली-गलौज की। बहुत बहस हुई, जिसके बाद मैंने उनको कॉल लगाना बंद कर दिया। मैं समझ गया कि कोई नौकरी लगने वाली नहीं है। मैं ठगी का शिकार हो गया हूं।एक हफ्ते पहले ही यानी 22 नवंबर 2024 को शंभू ने आवेदन देकर सिटी एसपी से न्याय की गुहार लगाई।

Related Articles

close