शहीद की बहन को मिली अनुकंपा नियुक्ति, 9 जून को हुई थी घटना, 9 लोगों की गयी थी जान, अब सरकार ने …

The martyr's sister got compassionate appointment, the incident happened on 9 June, 9 people died, now the government has...

Shaheed Anukampa Niyukti : आतंकी हमले में शहीद अर्जुन शर्मा की बहन को सरकार ने अनुकंपा नियुक्ति की दी है। दरअसल आतंकवादियों ने 9 जून की शाम शिवखोड़ी मंदिर से कटरा जा रही बस पर गोलीबारी की थी।

 

आतंकी हमले के कारण बस फिसलकर गहरी खाई में गिर गई थी और इस घटना में विजय कुमार (40), सह चालक अरुण कुमार (19) और 7 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 41 अन्य घायल हो गए थे।

 

अब जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने गुरुवार को रियासी आतंकवादी हमले में शहीद हुए अर्जुन शर्मा की बहन रेणु शर्मा को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपा। आपको बता दें कि रियासी निवासी अर्जुन शर्मा तीर्थयात्रियों को ले जा रही उस बस के कंडक्टर थे, जिस पर 09 जून, 2024 को आतंकवादियों ने हमला किया था।

 

इस हमले में अर्जुन शर्मा शहीद हो गए थे। लेफ्टिनेंट गवर्नर ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से शहीद के परिवार को हर संभव सहायता और समर्थन देने का भरोसा दिया। इससे पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बस चालक की पत्नी को नियुक्ति पत्र सौंपा था।

 

एक समारोह में रियासी के बस चालक विजय कुमार की पत्नी को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा गया था।यह घटना रियासी जिले के पोनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के पास हुई थी। निजी बस उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली से तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी। विजय कुमार के परिवार में उनकी पत्नी, दो बच्चे और मां हैं।

Related Articles