बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन में भारतीय खिलाड़ी दुनिया मे अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया और अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत छाए रहे। भारत ने रविवार को 5 स्वर्ण सहित 15 मेडल अपने झोली में डाले। 5 गोल्ड में जहाँ 3 बॉक्सिंग तो वहीं 1-1 गोल्ड टेबल टेनिस और एथलेटिक्स में आए।
इसके अलावे भारत ने 4 चांदी तो 6 कांस्य पदक को भी अपने नाम किया। वही टेबल टेनिस और बैडमिंटन में खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए मेडल सुनिश्चित किया।

बॉक्सिंग में लगे स्वर्णिम पंच

भारत के लिए रविवार को बॉक्सरों ने स्वर्णिम पंच लगाए। जहाँ नीतू घंघस, अमित पंघाल और विश्व चैंपियन विजेता निकहत ज़रीन ने पीला तगमा हासिल किया तो सागर अहलावत को रजत से संतोष करना पड़ा। नीतू ने मेजबान देश के बॉक्सर को 5-0 से मात देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। तो वही अमित ने मैकडोनाल्ड को मात दी।

एथलेटिक्स में आये मेडल्स

मेंस ट्रिपल जम्प में भारतीयों के लिए दोहरी खुशी आयी। एल्डहॉस पॉल ने गोल्ड तो अब्दुल्ला अबुबकर ने सिल्वर मेडल जीता। 92 सालो के इतिहास में पहली दफ़ा भारत ने एक इवेंट के दो मेडल अपनी झोली में डाले। दूसरी ओर वीमेंस जैबलिन थ्रो अन्नू रानी ने कांस्य पदक हासिल किया। 10 किमी पैदल चाल में संदीप कुमार ने उम्मीद पर खरे उतरते हुए ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।

टेबल टेनिस में छाए शरत

टेबल टेनिस में अंचत शरत कमल ने जी साथियांन के साथ मिलकर मेंस डबल में सिल्वर मेडल जीता। इन्होंने इंग्लैंड के ही जोड़ी को 3-2 से हराया। बाद में श्रीजा आकुला के साथ मिलाकर कमल ने मिक्स डबल का गोल्ड भारतीयों के नाम किया। शरत अपने आखरी कॉमनवेल्थ में मेंस सिंगल में पहुँच कर मेडल पक्के कर चुके है।

हॉकी में महिलाएं छाई

बर्मिंघम में भारतीय महिलाओं ने हॉकी में कमाल कर दिया। कांस्य पदक के मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 2-1 से हराकर 16 साल बाद राष्ट्रमंडल खेलों में मेडल जीता। इससे पहले भारत ने महिलाओं के हॉकी स्पर्द्धा ने 2002 और 2004 में क्रमसः स्वर्ण और रजत पदक अपनी झोली में डाला था। कुल मिलाकर यह हॉकी में तीसरा पदक रहा। मैच के अंतिम 30 सेकंड में मिले पेनल्टी को गोल में तब्दील कर न्यूज़ीलैंड ने मुकाबला को 1-1 से ड्रा करा कर मैच को पेनाल्टी शूटआउट तक खिंचा। परंतु कप्तान साबिता के लाजबाब गोल कीपिंग से भारत ने क़ामयाबी हासिल की।

क्रिकेट में चांदी


इसके अलावे भारत ने महिलाओं के टी-20 फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से 9 रनों के क़रीबी अंतर से हारकर रजत पदक जीता। मैच में एक समय भारत जीत की ओर बढ़ता नज़र आ रहा था, पर आखरी छणों में कुछ गलतियों की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली। पर भारतीय लड़कियों ने अपने जज़्बे और खेल से सबका दिल जीत लिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...