बर्मिंघम: कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के साइकिलिंग इवेंट के दौरान रविवार को एक बड़ा हादसा सामने आया। क्‍वालीफाइंग रेस के दौरान इंग्‍लैंड की मैट वाल्‍स ट्रैक से भटक गई और उनकी साइकिल दर्शकों के बीच चली गई। इस हादसे में  मैट और कुछ दर्शकों को चोट आई। आनन फानन में उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा।

मैट वाल्‍स ने बीते साल जापान के टोक्‍यो में खेले गए ओलंपिक के दौरान गोल्‍ड मेडल अपने नाम किया था। मैट के अलावा आइलैड ऑफ मैन के साइकिलिस्ट मैट बोस्टोक को इस हादसे में चोटें आई। उन्‍हें भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। ऐसा इसलिए हुआ क्‍योंकि मोड़ पर कई राइडर एक दूसरे से टकरा गए थे. इसके बाद साइकिलिंग का सुबह का सेशन रद्द करने का निर्णय लेना पड़ा।

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत अबतक इस टूर्नामेंट मे कुल पांच पदक अपने नाम कर चुका है। अगर पदक की तालिका पर नजर डालें तो भारत इस वक्‍त छठे स्‍थान पर नजर आ रहा है। अभी तीन दिन का ही खेल हुआ है। ऐसे में भारत को अभी काफी पदक की उम्‍मीद है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...