Commonwealth Game 2023: भारत को वेटलिफ्टिंग में संकेत सरगर ने दिलाया… पहला सिल्वर मेडल

ब्रिटेन : बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन भारत का खाता चांदी से खुला। वेटलिफ्टिंग से भारत को पहला मेडल आया। भारत के 21 साल के बाहुबली संकेत महादेव सरगर ने गजब की ताकत दिखाते हुए सिल्वर मेडल जीता। अगर वह क्लीन ऐंड जर्क के दूसरे राउंड में चोटिल न हुए होते तो मेडल का रंग सुनहरा भी हो सकता था। वह महज एक किलो के अंतर से गोल्ड से चूके। खैर सोना न सही,चांदी ही सही। भारत की शुभ शुरुआत हो चुकी है।


बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में संकेत महादेव सरगर ने 55 किलो भारवर्ग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। 21 साल के संकेत सागर ने स्नैच राउंड में कमाल का प्रदर्शन किया। संकेत ने तीसरी कोशिश में 113 किलो वजन उठाकर अपनी कैटिगरी में टॉप किया है। 55 किलो भारवर्ग में संकेत ने पहली कोशिश में 107, दूसरी कोशिश में 111 किलो और तीसरी कोशिश में 113 किलो वजन उठाया। लग रहा था कि वह गोल्ड जीत लेंगे। लेकिन क्लीन ऐंड जर्क राउंड में वह पहली कोशिश के बाद चोटिल हो गए। उन्होंने कुल 248 किलो भार उठाया। वह गोल्ड से महज 1 किलो के वजह से चूक गए। महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले संकेत महादेव सरगर ने पिछले साल दिसंबर में हुई कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में नैशनल रेकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने स्नैच में 113 किलोग्राम का वजन उठाकर गोल्ड जीता था।

Related Articles