अल्लाह के सजदे में चलो! बहू का सनसनीखेज धर्म परिवर्तन दबाव, पति-ससुराल पर ब्रेनवॉश का आरोप…

अल्लाह के सजदे में चलो! बहू का सनसनीखेज धर्म परिवर्तन दबाव, पति-ससुराल पर ब्रेनवॉश का आरोप…
इंदौर (मध्यप्रदेश): मरीमाता क्षेत्र में सामने आया एक चौंकाने वाला मामला—जहां एक हिंदू महिला पर अपने ही पति, सास और ससुर को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने का आरोप लगा है। महिला के खिलाफ इंदौर पुलिस ने घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
जांच रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने कथित तौर पर मुस्लिम धर्म की इबादत शुरू कर दी थी और अपने पति पर ‘अल्लाह के सजदे में चलने’ का दबाव बना रही थी। ये पूरा मामला महिला एवं बाल विकास विभाग की गोपनीय जांच रिपोर्ट के आधार पर उजागर हुआ, जिसमें मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना की पुष्टि हुई है।
क्या है पूरा मामला?
अप्रैल 2022 में महिला की शादी हिंदू परिवार में हुई थी।
शादी के कुछ समय बाद महिला एक मुस्लिम युवक के संपर्क में आई और उसका ब्रेनवॉश होने लगा।
वह दरगाह से ताबीज और भभूत लाकर पति पर जबरदस्ती लगाने लगी।
महिला ने कथित तौर पर हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कीं।
जब परिवार ने विरोध किया, तो उसने आत्महत्या की धमकी तक दे डाली।
पति और सास का आरोप है कि महिला ने:
घर की पूरी ज्वेलरी निकलवा ली
17 मार्च 2024 को अपने मायके वालों के साथ आकर 10 लाख रुपये की डिमांड की
परिवार को धमकाने लगी कि अगर धर्म न बदला, तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।
फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच में जुट गई है। इस केस ने धर्म परिवर्तन, पारिवारिक दबाव और मानसिक शोषण जैसे कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।