कोडरमा । जिले के झुमरीतिलैया जग्रन्नाथ जैन महाविद्यालय के संविदा सहायक प्राध्यापको द्वारा काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज किया गया । ये विरोध प्रदर्शन झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों के महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा आर्थिक और मानसिक शोषण लगातार किये जाने के विरोध में आयोजित किया गया।

कई शिक्षक हो चुके हैं प्रताड़ना का शिकार

मालूम हो की हाल ही में विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की दो शिक्षिका डॉक्टर रेनू सिन्हा और डॉक्टर वीणा झा के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन के सह पर स्टील सीटी कालेज बोकारो और एस. एस. एल. एन .टी. कालेज धनबाद के प्राचार्य/प्राचार्या द्वारा न सिर्फ इन्हें बेइज्जती की गयी बल्कि इनके मानदेय में भारी कटौती कर प्रताड़ित भी किया गया था।

प्रताड़ना से तंग आकर एसएसएलएनटी कॉलेज की इतिहास विभाग की शिक्षिका डॉ वीणा झा के द्वारा फांसी लगाने की घटना सामने आई थी। साथ में
झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ ,जे०जे०काॅलेज इकाई इस घटना की निंदा करते हुए साथ में महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति को एक ज्ञापन भी सौंपने निर्णय लिया। जिसमें प्रताड़ित करने वाले महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के ऊपर कारवाई करने तथा विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों की भांति आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापक को भी उचित सम्मान प्रदान किए जाने की उचित मांग रखी ।

काला बिल्ला विरोध प्रदर्शन करने वाले काॅलेज के सहायक प्राध्यापक अनुबंध संघ के अध्यक्ष प्रो राम स्वरूप यादव, उपाध्यक्ष डाॅ राजेश कुमार ,सचिव डाॅ दीपक कुमार एंव कोषाध्यक्ष डा. आशुतोष महतो, डा.संतोष कुमार,डा. मुकेश कुमार, डा.सुखदेव यादव, प्रो अनिमेष गौतम,प्रो पवन कुमार,डा.नेहा गुप्ता डा. रिकीं कुमारी,एंव डा रितु राज इत्यादि लोग सम्मलित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...