झारखंड में 28 दिसंबर से ठंड ढाएगी सितम, शीतलहरी से बढ़ेगी मुश्किल
झारखंड में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है. 28 दिसंबर के बाद से कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना जाताई है.
जिन जिलों में बारिश के आसार है वो है पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहा, लोहरदगा, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो और खूंटी जिला शामिल है.
वहीं मौसम विभाग की माने तो इस दौरान सुबह से रात के वक्त घना कोहरा छाया रहेगा. इसके अलावे राज्य में अगल पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
विभाग के मुताबिक 30 दिसंबर से मौसम साफ हो सकता है. इसके बाद न्यूनतम तापमान गिर सकता है. नए साल का स्वागत कड़ाके की ठंड से होगा.