झारखंड में ‘ठंड का अटैक’: 18 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी! घर से निकलने से पहले ये खबर जरूर पढ़ें, वरना बीमार पड़ जाएंगे
A 'cold wave' hits Jharkhand: The Meteorological Department has issued a yellow alert for 18 districts! Read this before leaving home, or you might fall ill.

शीतलहर की चपेट में आने से झारखंड के कई जिलों में अचानक तापमान नीचे गिरने लगा. इसकी वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पलामू, कोल्हान और मध्य झारखंड के हिस्सों में शीतलहरी का सबसे अधिक असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के 18 से अधिक जिलों का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है. रांची, बोकारो, लोहरदगा, गुमला, चतरा और लातेहार में लगातार सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ रही है. कांके में तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा जो अब तक का रिकॉर्ड है. रात से सुबह तक शीतलहर का असर बना हुआ है, जिससे आम जनता भी प्रभावित हो रही है. कोहरे के कारण ग्रामीण इलाकों में सुबह यातायात पर हल्का प्रभाव पड़ा है.
इन जिलों में रिकॉर्ड किया न्यूनतम पारा
गुमला में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो राज्य में सबसे कम रहा. खूंटी में 7.3 डिग्री, हजारीबाग में 7.1 डिग्री, डाल्टनगंज में 8.3 डिग्री दर्ज किया गया. रांची में 10.2 डिग्री, लोहरदगा और लातेहार में 9.0 डिग्री, बोकारो में 9.2 डिग्री, गोड्डा में 9.9 डिग्री, जमशेदपुर में 11 डिग्री और चाईबासा में 11.8 डिग्री तापमान और पाकुड़ में 12 डिग्री के साथ अपेक्षाकृत गर्म रहा. कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला- खरसावां में सुबह ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार शीतलहर का दौर कुछ दिनों तक जारी रहेगा.
3 दिनों तक शीतलहरी का असर रहेगा
मौसम विभाग ने कहा कि अगले 3 दिनों तक शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. सुबह आसमान साफ रहेगा लेकिन उत्तर-पश्चिम से चलने वाली ठंडी हवाएं के कारण तापमान में गिरावट बनी रहेगी. हालांकि दिन में हल्की धूप निकलेगी लेकिन ठड़ी हवा के कारण राहत नहीं मिलेगी. रात में कोहरा और पाला गिरने की संभावना है. 7 दिसंबर की रात के बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन ठंड बरकरार रहेगी. 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी है. स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचने की सलाह दी है. गर्म कपड़े पहनने के लिए कहा गया है ताकि घर से बाहर निकलने पर शरीर में गर्माहट बनी रहे.









