रांची। कोलकर्मियों के लिए आज का दिन खास हो सकता है। वेतन समझौता को लेकर जेबीसीसीआई की बैठक हो रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में वेतन वृद्धि मिनिमम गारंटी बेनिफिट पर सहमति बन जेयगी। चर्चा इस बात की है कि कोल इंडिया प्रबंधन 10.5 प्रतिशत वेतन वृद्धि के पिछली बैठक में दिए ऑफर से आगे बढ़ते हुए 15 प्रतिशत जाने की तैयारी में है। इधर जेबीसीसीआई में शामिल यूनियनें भी 28% से नीचे 20% तक आने के मूड में हैं। ऐसे में 16 से 20% के बीच एमजीबी पर सहमति के आसार हैं।

चर्चा इस बात की है कि 16-18% पर बात बन सकती है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि यदि तीन जनवरी को एमजीबी पर सहमति बन जाती है तो दो- एक और बैठक के बाद वेतन समझौता को फाइनल किया जा सकता है। सब कुछ ठीक रहा तो इसी वित्तीय वर्ष यानी मार्च के पहले कोयला वेतन समझौता-11 को हरी झंडी दी जा सकती है। पिछने दिनों एपेक्स संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में वेतन समझौता को लेकर कोल इंडिया प्रबंधन और यूनियन नेताओं के बीच काफी बातें हुई हैं।

आधिकारिक रुप से यूनियन नेता फिलहाल एपेक्स में वेतन समझौता को लेकर हुई बातचीत पर खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। कम से कम वेतन समझौता के सबसे अहम मुद्दा मिनिमम गारंटी बेनिफिट (एमजीबी) पर सहमति बनाने की कोशिश होगी। सूत्र बताते हैं कि एपेक्स की बैठक में शामिल यूनियन नेताओं को कोल इंडिया की ओर से 15 प्रतिशत तक एमजीबी का संकेत दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...