पुलिस गश्ती दल पर कोयला चोरों ने मारी टक्कर, ASI समेत पुलिस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी, अस्पताल में भर्ती

धनबाद। जिले में क्राइम का ग्राफ इस कदर बढ़ चुका है की पुलिस पर भी जानलेवा घटना घटित हो रही है। कोयलांचल में अपराधियों के बढ़ते मनोबल की बानगी निरसा थाना क्षेत्र में देखने को मिली है. यहां कोयला चोरों के वाहन ने निरसा पुलिस गश्ती दल को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में गश्ती दल के इंचार्ज एएसआई बिनोद सिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं, वो धनबाद के अशर्फी अस्पताल में भर्ती और इलाजरत हैं. वहीं अन्य जवानों को भी इसमें काफी चोटें आई हैं.

कैसे हुई घटना

जिला के निरसा थाना क्षेत्र में बुधवार रात निरसा थाना की पुलिस रात्रि गश्ती के लिये निकली थी. पुलिस पेट्रोल टीम निरसा के साशनबेरिया के निकट जीटी रोड पर कोयला लोड वाहन का पीछा कर रही थी. इसी बीच पीछे से अवैध कोयले के धंधेबाजों ने पुलिस गश्ती दल की जीप को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे गश्ती दल इंचार्ज एएसआई बिनोद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, इस टक्कर में गश्ती दल के अन्य पुलिस बल को भी चोटें आई हैं.

ये घटना रात्रि लगभग 11 बजे के बाद की बताई जा रही है. सूत्र के अनुसार घटना के बाद घायल एएसआई बिनोद सिंह को धनबाद अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर जानकर बताते हैं कि कोयला चोर कितने निर्भीक हो गए हैं कि अब वे पुलिस टीम पर ही हमला करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसे हादसे कहीं ना कहीं जिला पुलिस की नाकामी का ही नतीजा है, जिसके कारण कोयला चोरों की मनोबल सातवें आसमान पर है.

Related Articles