COAL INDIA GOOD NEWS: कोल इंडिया में 16 विभाग के कर्मियों को अधिकारी में मिलेगा प्रमोशन

प्रमोशन न्यूज । कोल इंडिया अपने कर्मियों को (डिपार्टमेंटल सेलेक्शन / प्रमोशन) ई-1 एवं ई-2 ग्रेड का अधिकारी बनने का बड़ा अवसर देने जा रही है। चार अगस्त को कंपनी की ओर से आनलाइन आवेदन जारी किया जाएगा। मंगलवार को कंपनी की ओर से जारी सूचना के अनुसार लगभग 1768 कर्मियों का डिपार्टमेंटल सेलेक्शन/प्रमोशन होगा। 16 विभाग (डिसिप्लीन) के कर्मी आवेदन कर सकेंगे। सीबीटी के माध्यम से चयन होगा।
कोल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी कोल इंडिया की ओर से जारी सूचना में विस्तृत जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। जरूरत के अनुसार कुल वैकेंसी की संख्या बढ़ या घट भी सकती है। पदवार योग्यता सहित अन्य जानकारी भी दी गई है। कटआफ डेट 30 सितंबर 2022 है। 4 अगस्त 2023 से दो सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकेंगे।
महंगाई भत्ते में भी कोल इंडिया ने की बढ़ोतरी
महंगाई भत्ते में 1.8 की वृद्धि कोयला कर्मियों के परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में 1.8 की वृद्धि हुई है। राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता-11 के आधार पर वृद्धि की गई है। यानी 11.8 से 13.6 हो गया है।