झारखंड: जमीन घोटाले में सीओ फंसा रहे हैं पेंच, SIT ने लिखा रांची डीसी को पत्र, कहा, निर्देशित करें…
Jharkhand: CO is implicated in land scam, SIT wrote letter to Ranchi DC, said, direct...

Jharkhand News: जमनी घोटाले में अब नया पेंच फंसता दिख रहा है। मामले में SIT ने इस मामले में रांची डीसी को पत्र भेजकर कहा है कि रांची के सीओ जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। पूरा मामला रांची में फर्जीवाड़ा एवं बल प्रयोग कर गलत तरीके से जमीन के हस्तांतरण का है। जिसकी जांच एसआईटी कर रही है। राज्य सरकार के निर्देश पर डीजीपी के माध्यम से गठित एसआईटी को ऐसे मामलों की जांच की जिम्मेदारी मिली है।
जानकारी के मुताबिक एसआईटी के अध्यक्ष सह आईजी सीआईडी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने इस मामले में रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को पत्र लिखा है। आईजी ने डीसी को कहा है कि वे सभी अंचलाधिकारियों को एसआईटी टीम के सदस्यों को आवश्यक सहयोग के लिए निर्देशित करें। जमीन घोटाले की जांच के क्रम में एसआइटी ने सीओ कार्यालय कांके अंचल, नामकुम अंचल, रातू अंचल, बड़गाईं अंचल, सदर अंचल व अरगोड़ा अंचल से फाइलों की जांच कर रिपोर्ट की मांग की थी।
यहां से अब तक जांच रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। आपको बता दें कि जमीन घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच के क्रम में ईडी ने रांची शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा कर जमीन की खरीद-बिक्री मामले का खुलासा किया था। वहीं ईडी ने दो दर्जन से अधिक जालसाजों को इस मामले में आरोपित बनाया है।
जांच में आए तथ्यों से ईडी ने राज्य सरकार को अवगत कराया था और इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की अनुशंसा की थी। जांच में एसआईटी के पास आ चुके हैं अब तक दो सौ से अधिक आवेदन रांची के डीसी को जानकारी दी गई है कि जमीन घोटाले की जांच के क्रम में टीम को अब तक दो सौ से अधिक आवेदन मिल चुके हैं। ये रांची के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की जमीन से संबंधित हैं। इन आवेदनों की जांच की जा रही है।