भागलपुर। ब्लाक के अंचलाधिकारी ने महिला से रेप की कोशिश की है। महिला की शिकायत पर आरोपी सीओ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर अंचल है। आरोपी सीओ का नाम अजय कुमार सरकार है। महिला के मुताबिक जमीन दाखिल खारिज के मामले को लेकर वो अंचलाधिकारी के पास गयी थी, जहां उसके बाद सीओ ने जबरदस्ती की कोशिश की। नवगछिया के लालकोठी स्थित किराए के रूम में नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार पर महिला ने दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है। नारायणपुर सीओ को गिरफ्तार कर नवगछिया महिला थाने में रखा गया है।


जानकारी के मुताबिक रविवार की छुट्टी के बावजूद पीड़ित महिला को दाखिल-खारिज करने के लिए सीओ ने जमीन के कागजात के साथ नारायणपुर के बीडीओ के रूम पर बुलाया था। वहां सीओ उसके साथ जबरदस्ती करने लगे और दुष्कर्म का प्रयास किया। इधर, तो महिला भागकर बाथरूम में छुप गयी और फिर बाथरूम से ही पुलिस को फोन कर बताया कि नारायणपुर के सीओ उसके साथ जबरदस्तीि कर दुष्कर्म की कोशिश की है।


इधर महिला की मिली फोन पर शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आयी, नवगछिया महिला थाने की पुलिस ने पहुंचकर सीओ को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ि‍त महिला को सीओ के कब्जे से मुक्त कराकर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल पहुंचाया। महिला के मुताबिक जबरदस्ती करते देख अंचलाधिकारी को पीड़िता ने बाथरूम जाने की बात कहकर पुलिस को फोन किया। घटना की सूचना पाकर डीएसपी मुख्यालय सुनील पांडे ने पहुंचकर जांच की।
इधर इस मामले में महिला के पति का आरोप है कि सीओ उनकी पत्नी के नंबर पर रोज रोज फोन करते थे। रविवार सुबह भी छह बजे फोन किया था और कहा कि तुम यहां आओ नवगछिया, जिसके बाद मैंने कहा कि क्या बात है तो पत्नी ने कहा कि बार बार कहता है कि तुम नवगछिया आओ। इसके बाद पति ने कहा कि आज रविवार है तो आज क्या काम है, जिसके बाद पत्नी बोली कि आज जाना ही होगा जो होगा देखेंगे. समस्या जमीन की है।
वहीं पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर जांच हो रही है और पुलिस ने आरोपी सीओ को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का फोन आया था कि वहां उसके साथ गलत हो रहा है, वहां पुलिस पहुंची और मौके से सीओ को गिरफ्तार किया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...