दिल्ली में 20 फरवरी को सीएम का शपथ ग्रहण समारोह: ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जानें किन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध!

दिल्ली के रामलीला मैदान में 20 फरवरी को होने वाले मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। समारोह में प्रधानमंत्री समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वीवीआईपी शामिल हो सकते हैं, जिससे राजधानी में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।



रामलीला मैदान और आसपास के रास्तों से बचें

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) सत्यबीर कटारा ने बताया कि समारोह को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रामलीला मैदान और इसके आसपास के इलाकों में ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेगा

इन 8 मार्गों पर आवश्यकतानुसार डायवर्जन होगा

ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, निम्नलिखित मार्गों पर जरूरत पड़ने पर डायवर्जन किया जा सकता है—

1️⃣ सुभाष पार्क टी-प्वाइंट
2️⃣ राजघाट
3️⃣ दिल्ली गेट
4️⃣ आईटीओ
5️⃣ अजमेरी गेट
6️⃣ रणजीत सिंह फ्लाइओवर
7️⃣ भवभूति मार्ग – डीडीयू मार्ग रेड लाइट
8️⃣ झंडेवालान के चारों तरफ

इन रास्तों पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रैफिक प्रतिबंध

शहर में सुचारु यातायात बनाए रखने के लिए सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कुछ मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंध लगाया जाएगा—

🚦 बीएसजेड मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट)
🚦 जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक)
🚦 अरुणा आसिफ अली रोड, नई दिल्ली
🚦 मिंटो रोड से कमला मार्केट होते हुए हमदर्द चौक
🚦 रणजीत सिंह फ्लाइओवर से तुर्कमान गेट तक

यातायात नियमों का पालन करें, असुविधा से बचें

➡️ वाहन चालक केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही गाड़ियां खड़ी करें
➡️ सड़क किनारे पार्किंग न करें और अनावश्यक यात्रा से बचें
➡️ किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें

दिल्ली पुलिस ने सभी नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और धैर्य बनाए रखने की अपील की है ताकि राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु बनी रहे। 🚦🚗

Related Articles

close