JPSC अध्यक्ष को सीएम का निर्देश: पारदर्शिता के साथ तय समय पर कराएं परीक्षाएं

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की नवनियुक्त अध्यक्ष मेरी नीलिमा केरकेट्टा ने शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को आयोग द्वारा ली जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के आयोजन की चल रही तैयारियों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिक्त पदों पर नियुक्ति सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आयोग पूरी पारदर्शिता के साथ विभिन्न पदों के लिए ली जाने वाली परीक्षाओं की प्रक्रिया ससमय पूरा करे ।