रांची। आंगनवाड़ी सेविका सहायकों के लंबित वेतन का भुगतान दशहरा तक होने की घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की है। मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय परिसर में आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सेविका सहायकों को बोनस देने की घोषणा की। आंगनवाड़ी सेविका सहायिका ने राज्य सरकार द्वारा सेविका सहायिका चयन एवं मानदेय नियमावली 2022 को स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।

आपकी समस्या को लेकर मुझे होती थी पीड़ा

मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी दीदियों की समस्या को लेकर हमें भी काफी पीड़ा होती थी। जब आपके आशीर्वाद से हमारी सरकार बनी तो हमने यह निर्णय लिया कि आपकी समस्याओं का समाधान होगा। इसी कड़ी में हमने आपके लिए नई मानदेय और सेवा शर्त नियमावली बनाई है ताकि आप और आपके परिवार और आने वाली पीढ़ी को बेहतर जीवन और सुरक्षित भविष्य दे सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे कोई दैनिक कर्मी हो या अनुबंध कर्मी या स्थायी कर्मी। जो भी सरकार को अपनी सेवा दे रहे हैं, उन सभी की समस्याओं की चिंता सरकार को है। हम प्रयास कर रहे हैं कि आपकी समस्याओं का समाधान हो। इसी कड़ी में अब तक सरकार ने कई निर्णय भी लिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से हमारी सरकार आई है, तब से सड़कों पर आपको आंदोलन या धरना-प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं पड़ रही है क्योंकि हम आपकी मांगों को पूरी संवेदना और प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण होगा शुरू

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का पहला चरण काफी कारगर रहा था। अब इस कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू किया जा रहा है। लोगों से आग्रह है कि इस चरण में भी सरकार की योजनाओं से जुड़ें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे भी व्यक्तिगत रूप से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए उसका निराकरण करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड गरीब -पिछड़ा राज्य नहीं है, लेकिन इसे पिछड़ा बनाया गया है. पिछले 20 सालों में इस राज्य और यहां के जनमानस के प्रति सरकारों की संवेदना नहीं रही। जब से हमारी सरकार है आई है हम मूलवासियों आदिवासियों सहित सभी गरीब और जरूरतमंद लोगों के हित में निर्णय ले रहे हैं. हम राज्य के स्वाभिमान और राज्यवासियों के मान-सम्मान से समझौता नहीं करने वाले हैं। आपको आपका हक और अधिकार हर हाल में देंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...